राज्यमंत्री के प्रतिनिधि की समाजसेवी मां का निधन शोक

दीपक श्रीवास्तव 
राज्यमंत्री के प्रतिनिधि की  समाजसेवी मां का निधन शोक
राज्यमंत्री गिरीशचंद समेत जनप्रतिनिधियो ने दी श्रद्धांजलि
 जौनपुर।  प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव के प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अजय सिंह खर्चू की माता का शनिवार की सुबह निधन हो गया। निधन की खबर लगते ही उनके घर राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव समेत भारी संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचकर शोक सवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दिया।
 बता दें कि सरायख्वाजा गांव के निवासी राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के प्रतिनिधि अजय सिंह खर्चू की माता विद्या सिंह का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी तबीयत रात में बिगड़ गई थी, विद्या सिंह क्षेत्र में लोगों की मदद करने  के रूप में जानी जाती थी । विद्या सिंह के निधन की खबर लगते ही प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री राजु सिंह दादा, आई.बी. सिंह, जिला पंचायत सूबेदार सिंह करंजाकला भाजपा नेता सुनील यादव मम्मन, क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के चेयरमैन राजकेसर पाल, शिक्षक नेता रंणजय यादव, रवि सिंह, मनोज वत्स, सुभाष अतरही, सुनील यादव, सौरभ सिंह सीनू, दुर्गेश सिंह पहुंच कर शोक संवेदना जताई और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर  श्रद्धांजलि दिया। स्वर्गीय विद्या सिंह का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकणिका घाट पर किया गया। एडवोकेट जयप्रकाश सिंह, संतोष सिंह, प्रधान रैना सिंह सहित परिजनों से मिलकर लोगों ने शोक संवेदना जताई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

मुख्यपृष्ठ