कफ सीरप तस्करी का मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल गिरफ्तार


दीपक श्रीवास्तव 
कफ सीरप तस्करी का मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल गिरफ्तार
सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्यवाही,यूपी में कफ सीरप तस्करी का मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल गिरफ्तार,विदेश भागने की फिराक में था आरोपी ड्रग माफिया शुभम जायसवाल का पिता भोला

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने बताया कि  ड्रग माफियाओं एवं कफ सीरप तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष  अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सोनभद्र एसआईटी और एसओजी टीम सोनभद्र ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया है। ड्रग माफिया के पिता और शैली ट्रेडर्स के मालिक को उस समय दबोच लिया जब वह विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस टीम ने कोलकाता( पश्चिम बंगाल)से कफ सीरप तस्करी के मुख्य मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल पुत्र रामदयाल, निवासी ए-924/जे, कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट, आदमपुर, जनपद वाराणसी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह विदेश भागने की तैयारी में था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा कोलकाता में ट्रांजिट रिमांड हेतु  न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया  है, जिसके क्रम में अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर सोनभद्र लाया जाएगा...

बता दें कि दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को सोनभद्र जिले में चेकिंग के दौरान दो कंटेनरों से कुल 1,19,675 कफ सीरप की शीशियाँ बरामद की गई थीं। इसके, आरोपी बृज मोहन व शिवहरि की सूचना के आधार पर सोनभद्र पुलिस ने गाज़ियाबाद में संयुक्त कार्यवाही कर के चार ट्रकों से भारी मात्रा में कफ सीरप तथा 20 लाख रुपये की फंडिंग की नकदी बरामद की थी, पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई थी तभी
जांच से स्पष्ट हुआ कि भोला प्रसाद जायसवाल द्वारा मेसर्स शैली ट्रेडर्स, रांची (झारखंड) के माध्यम से बड़े पैमाने पर कफ सीरप की नकली बिलिंग कर के विभिन्न जिलों में अवैध वितरण किया जा रहा था। सोनभद्र एसआईटी की जांच में जनपद भदोही, चंदौली, वाराणसी व सोनभद्र में लगभग 25 करोड़ के फर्जी लेन-देन का खुलासा भी हुआ था, जिनमें से अधिकांश फर्में धरातल पर फर्जी और अस्तित्वहीन पाई गईं थी इस प्रक्रिया में संलिप्त खातों को फ्रीज कराया गया था।
दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने  थाना रॉबर्ट्सगंज पर
मु0अ0सं0 1191/2025 धारा318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2)(A) भारतीय न्याय संहिता तथा धारा 27(A), 29 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया था जिसमे कहा गया था कि राबर्ट्सगज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरकरा की फर्जी फर्म माँ कृपा मेडिकल एवं मेसर्स शिवक्षा प्रा0 लिमिटेड द्वारा 01 अप्रैल .2024 से 23 अप्रैल.2025 तक 7,53,000 शीशियाँ Phensedyl Syrup अवैध रूप से काले बाजार में खपाई गईं। उक्त संगीन आरोपों के आधार पर सोनभद्र पुलिस की संयुक्त टीम ने भोला प्रसाद जायसवाल की गिरफ्तारी की है जब वह विदेश भागने की फिराक में कोलकाता के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल कई जिलों में वांछित था,उसकी तलाश चंदौली,जौनपुर और गाजीपुर की पुलिस कर रही थी,पुलिस इस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर सोनभद्र लेकर आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

मुख्यपृष्ठ