42.5करोड़ो की फेंसेडिल कप सीरप का जौनपुर में हुआ अवैध कारोबार 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया

दीपक श्रीवास्तव 
42.5करोड़ो की फेंसेडिल कप सीरप का जौनपुर में हुआ अवैध कारोबार 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया 
जौनपुर 20 नवंबर । यूपी के जौनपुर में कोडीनयुक्त फॅसेडिल कप सीरप के अवैध कारोबार में जनपद के कई दवा व्यवसायियों की संलिप्तता का फर्दाफ़ाश हुआ है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ (एफएसडीए)के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने शहर के एक बड़े प्रतिष्ठान पर छापेमारी की तो बड़ा भ्रस्टाचार का मामला सामने आया है। जिले की 15 फर्मों ने एक साल में 42.50 करोड़ की  फेंसेडिल की खरीद की है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सभी खरीद फरोख्त केवल कागजो पर ही चल रहा था।जांच के बाद बड़े रैकेट का बड़ा फर्दाफ़ाश हुआ है।इसमें सबसे अधिक खरीद वाराणसी के चर्चित कारोबारी शुभम जायसवाल की फर्म सैनी ट्रेडर्स रांची,झारखंड के साथ हुई है। टीम ने खरीद व विक्री के रिकार्ड को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में गुरुवार को  उज्ज्वल हिंदुस्तान से बात करते हुए जिला औषधि निरीक्षक के रजत पांडेय ने बताया कि कोडीन युक्त कप फेंसेडिल सीरप की अवैध बिक्री की गई है।
जौनपुर में कुल 15 मेडिकल फर्म है जिनके ऊपर छापेमार कार्यवाही की गई है।प्रमुख रूप से पूर्वांचल एसोसिएट, गुप्ता ट्रेडिंग,मिलन मेडिकल एजेंसी,सौक्षय  फार्मा,स्टार एंटरप्राइजेज, पांचजन्य एसोसिएट, निगम मेडिकल एजेंसी, आकाश मेडिकल ,शिवम मेडिकल,बद्रीनाथ फार्मेसी एंड सर्जिकल,श्री मेडिकल,हर्ष मेडिकल एजेंसी,एसएन मेडिकल और श्री केदार मेडिकल एजेंसी है।इन सभी एजेंसियों ने शैली ट्रेडर्स जोकि रांची  झारखंड प्रदेश में रजिस्टर्ड है,इनसे माल खरीदा है।इसके संचालक जोकि वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल है।सबसे ज्यादा खरीददारी पूर्वांचल एसोसिएट ढालगर टोला द्वारा चार लाख साठ हजार बॉटल खरीदा है।अब तो जो डेटा रिकवर किया गया है 42.50 करोड़ रुपये की खरीद फरोख्त की गई है।
यह सभी झारखड के शैली ट्रेडर्स से खरीदते थे और जौनपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ जिलों के साथ बिहार प्रदेश, झारखंड,पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश में भी सप्लाई करते थे।प्रमुख रूप से आजमगढ़, वाराणसी में भी सूचनाएं दे दी गयी है,वहां भी चेकिंग की जा रही है।इन सभी फर्मो के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

मुख्यपृष्ठ