चैयरमैंन ने असलहा का लाइसेंस लेने के लिए पैसा देकर खुद घर पर चलवाई थी गोलिया , चार आरोपी गिरफ्तार

दीपक श्रीवास्तव 
चैयरमैंन ने असलहा का लाइसेंस लेने के लिए पैसा देकर खुद घर पर चलवाई थी गोलिया , चार आरोपी गिरफ्तार


बड़े भाई का आदेश मान निर्देश सिंह ने चेयरमैंन पर चलवाई गोली

जौनपुर,13 दिसंबर । यूपी के जौनपुर में पुलिस लाइन में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने 10 महीने पहले मछलीशहर के चैयेरमैंन संजय जायसवाल पर जानलेवा हमले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को मछलीशहर क्षेत्र के जंघई के कोटिया पुलिया के पास से गिरफ्तार करके जेल भेजा।


एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले हमने चोरी की 10 बाइको का खुलासा किया था। उसके बाद हमारी टीम काम पर लगी हुई थी। शुक्रवार को सुचना मिली थी कि कुछ अपराधी चोरी की बाइक लेकर मछलीशहर क्षेत्र के जंघई से गुजर रहे है।मछलीशहर पुलिस और गामा टीम मौके पर पहुची जहा मौके से चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक बाल अपचारी और तीन व्यक्ति है।उनके पास से चोरी की दो बाइके और एक पिस्टल हिमांशु मिश्रा से बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला कि 23 फरवरी 2025 को मछलीशहर के नगर पंचायत के चैयरमैन के आवास पर गोली चली थी। इन्ही में से हिमांशु मिश्रा व निर्देश सिंह के दवारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। निर्देश सिंह ने बताया कि बड़े भाई नमन सिंह उस समय जेल में थे मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन ने नमन सिंह से कहकर खुद घर पर गोली चलवाई थी। जिसके बदले में उन्हें एक लाख रुपये देने की बात थी।नमन सिंह के आदेश पर निर्देश सिंह ने हिमांशु मिश्रा से मिलकर चैयरमैंन के दवारा प्लान करके घर तीन गोलिया चलवाई गयी। इस मामले की पूरी जाँच की जाएगी कि इस मामले में क्या चेयरमेंन ने नमन सिंह से गोली चलवाने की बात कही थी।जब निर्देश सिंह अपने भाई नमन सिंह से मिलने जेल में गया था तो नमन सिंह ने कहा था कि अपने दोस्तों से मिलकर इनके घर पर गोली चलवाओ तुमको एक लाख रूपये मिलेगे। निर्देश सिंह ने बताया कि चेयरमेंन और उनके भाई का झगड़ा चल रहा था जिसको लेकर चैयेरमेंने चाहते थे कि उनको सुरक्षा मिल जाये या आर्म लाईसेन्स मिल जाये। अब आगे चेयरमेंन से पूछताछ होगी अगर इसमें सत्यता पाई जाती है तो चेयरमैन के खिलाफ 120बी का मुकदमा दर्ज किया जायेगा। इन तीन आरोपियों का पहले ही अपराधिक इतिहास है। निर्देश सिंह के उपर तीन मुकदमें , हिमांशु मिश्रा पर पांच मुकदमा ,कुशल मिश्र पर दो मुकदमे पहले दर्ज है। 
पकडे गये अभियुक्तों में
निर्देश सिह (24) पुत्र मुन्ना सिह निवासी पहसना थाना सिकरारा जौनपुर 2. हिमांशू मिश्रा (23) पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी अरूआवा थाना सिकरारा जौनपुर 3. कुशल मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा निवासी संदहा थाना सरायख्वाजा जौनपुर 4. बाल अपचारी रुद्र प्रताप यादव(16) पुत्र गुलाब चन्द्र यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

मुख्यपृष्ठ