इन्द्रजीत सिंह मौर्य/ दीपक श्रीवास्तव
बंद कमरे में परिवार के साथ जताई संवेदना
जौनपुर। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पैतृक आवास पर गुरुवार को आगमन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे परिवार के साथ बेहद ही आत्मीयता के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की। भरोसा दिया कि दुख की इस घड़ी में हर संभव पूरी मदद की जाएगी।
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह हेलीकॉप्टर से साथ आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंद कमरे में परिवार वालों से मुलाकात किये। यहां राज्यमंत्री गिरिश चंद्र यादव की माता श्रीमती राजपति देवी से उनका कुशल क्षेम पूछते हुए बेहद ही आत्मियता के साथ पूछा कि गिरीश सेवा सत्कार करते हैं कि नहीं।
बगल में खड़े बड़े भाई राम आसरे यादव , प्रधानाध्यापक श्रीनाथ, फार्मासिस्ट मुकेश यादव, प्रधानाध्यापक विनोद यादव, शिक्षक सन्तोष यादव, इंजीनियर मनोज यादव, दूधनाथ यादव उर्फ पप्पू, अनिल यादव, जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू , करंजकला विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, ज्ञानचंद यादव से उनका कुशल क्षेम पूछते हुए सहयोग का पूरा भरोसा दिया ।
परिवार जनों के साथ खिंचवाई फोटो
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने परिवार के सबसे बड़े संरक्षक के रूप में प्रधानाध्यापक श्रीनाथ यादव, करंजाकला विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन के साथ फोटो खिंचवाते हुए बेहद ही आत्मीयता के साथ पूरे परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
दूधनाथ यादव पप्पू के 14 वर्षीय बेटे अंश यादव को मुख्यमंत्री ने अपने करीब बुलाकर बहुत ही अपनापन के साथ पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा। अंश ने बताया कक्षा 9 में पढ़ता हूं तो उन्होंने खूब पढ़ाई करने की बात कही।
बाद में चलते-चलते समसपुर पनियारिया गांव का ग्राम पंचायत भवन बना है इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूर से ही देखा और राज्यमंत्री से उसकी तारीफ की।
सीएम के आगमन से पहले पूरे घर में बम निरोधक दस्ते से चेकिंग
जौनपुर। सूबे के खेलकूद कल्याण राज्यमंत्री गिरीश यादव के आगमन से घंटा भर पहले उनके पैतृक आवास व आसपास के पूरे इलाके की बम निरोधक दस्ते के साथ सघन चेकिंग की गई। लखनऊ से आए इंटेलिजेंस ब्यूरो टीम के अधिकारियों ने जहां-जहां मुख्यमंत्री को जाना था, उस पूरे रास्ते और खेत खलिहान व रास्ते मे लगे गन्ने के खेत के पास भी पूरे घर की सघन तलाशी ली।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले सभी लोगों को मेटल डिटेक्टर के माध्यम से सघन तलाशी ली गई । महिलाओं के लिए अलग से दो दर्जन महिला कांस्टेबल व आईबी के अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें