केद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जिले को दिया सौग़ात राज्य मंत्री ने दिया धन्यवाद

दीपक श्रीवास्तव
केद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जिले को दिया सौग़ात राज्य मंत्री ने दिया धन्यवाद

जौनपुर 24 मार्च। सदर विधानसभा के पुरषोत्तमपुर पाण्डेयपुर गांव से जौनपुर से मुक्तिगंज के मध्य में बसा हुआ है रेलवे लाइन पर पुलिया व अंडर पास न होने कारण  ग्राम वाशियो को काफ़ी कठिनाईओ का सामना करना पड़ता था जिसके लिए ग्राम वासियो कि काफ़ी दिनों से मांग थी।
   इसके साथ ही जौनपुर जक्शन से अयोध्या कैंट रेलवे मार्ग पर खेतासराय के पास गोरारी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज कि मांग थी।
  खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने पुरषोत्तमपुर गांव में रेलवे अंडर पास / पुलिया और गोरारी रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज के निर्माण कि मांग को लेकर एक पत्र 8अगस्त 2023 को और 27 मार्च 2023 को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मिल कर दिया और ग्राम वाशीवो कि समस्या निराकरण कराने का अनुरोध किया।
 केद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी सभी मागो को पूरा करते हुए पुरषोत्तमपुर पाण्डेयपुर मे रेलवे अंडर पास / पुलिया के साथ साथ गोरारी रेलवे पर ओवर ब्रिज कि भी स्वीकृति कर दी गयी है।खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने जनपद कि जनता कि तरफ से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  जी आभार व्यक्त किया।

1 टिप्पणी

  1. जौनपुर में वर्षो से 13237/13238 पटना कोटा एक्सप्रेस (वाया अयोध्या )जौनपुर जंक्शन पर रुकती है, लेकिन जौनपुर सिटी(वाया सुल्तानपुर) पटना कोटा 13239/13240 गाड़ी को कोई भी नेता /मंत्री/रेल राज्य मंत्री जौनपुर सिटी पर ठहराव नहीं करवा पाया । जब की इस गाड़ी की काफी डिमांड है।

    जवाब देंहटाएं

मुख्यपृष्ठ