छात्रों के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर रहा टी०डी० कालेज "वाणिज्य विभाग"

विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
छात्रों के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर रहा टी०डी० कालेज "वाणिज्य विभाग".
 वाणिज्य विभाग की ऐतिहासिक उपलब्धि 6 विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा 2025 क्वालीफाई किया.
जौनपुर तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थी अंतिमा, शुभम् त्रिपाठी, जान्हवी सिंह, वंशिका गुप्ता, स्मिता, ख़ुशी प्रजापति ने सफलता का परचम लहरा कर विभाग सहित पूरे महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।
वाणिज्य विभाग की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने सभी विभागीय प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।
विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार राहुल ने प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के‌ कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय विभाग‌ के प्राध्यापक डॉ विशाल सिंह एवं डॉ अवनीश कुमार को देते हुए कहा कि सर के निरंतर मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से विभाग का प्रत्येक छात्र अपने शिक्षा एवं कार्य के प्रति समर्पित है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

मुख्यपृष्ठ