अत्यधिक बारिश के कारण कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बंद: बीएसए

दीपक श्रीवास्तव 
अत्यधिक बारिश के कारण कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बंद: बीएसए 

सभी  परिषदीय विद्यालय ,मान्यता प्राप्त ,सहायता प्राप्त, सीबीएसई / आईसीएसई /उ0प्र0 बोर्ड के सभी विद्यालय बंद

जौनपुर अत्यधिक बारिश एव खराब मौसम के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में   28 जुलाई 2025 को कक्षा 1 से 8 तक सभी  परिषदीय विद्यालय ,मान्यता प्राप्त ,सहायता प्राप्त, सीबीएसई / आईसीएसई /उ0प्र0 बोर्ड के सभी विद्यालय बंद रहेंगे  सभी खण्डशिक्षाधिकारी इसका कड़ाई से अनुपालन करायें ।उक्त जानकारी 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर  डॉ गोरख नाथ पटेल द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

मुख्यपृष्ठ