गंगा समग्र एक माह तक चलाएगा वृक्षारोपण अभियान

विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
गंगा समग्र एक माह तक चलाएगा वृक्षारोपण अभियान
जौनपुर काशी प्रांत के गोमती भाग के   संजय जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र के हाथ से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ  नगर के एक कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने बताया कि गंगा समग्र गुरु पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक पूरे देश में एक माह वृक्षारोपण के कार्यक्रम करता है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता रोपण के उपरांत उसकी देखभाल का संकल्प लेते हैं। अध्यक्ष गोमती संरक्षण - गंगा समग्र एवं प्रान्त सह शैक्षणिक आयाम प्रमुख अजय कुमार ने कहा कि संगठन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण माह के अंतर्गत लगभग 1000 पेड़ लगाने की योजना है जिसके लिए हम सभी संकल्पित हैं।
डॉ अभिषेक कुमार श्रीवास्तव सह प्रांत संयोजक ने बताया कि वृक्षारोपण माह में काशी प्रांत के सभी जिलों में ग्रामीण स्तर तक संपर्क कर वृक्षारोपण की योजना है। इस अवसर पर भाग संयोजक भृगुनाथ पाठक, गोमती भाग, जिला संयोजक डॉ संजीव मौर्या, सह नदी प्रमुख अतुल सिंह, दीपक श्रीवास्तव जिला संचार आयाम प्रमुख सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य की उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

मुख्यपृष्ठ