दीपक श्रीवास्तव
यूपी बोर्ड परीक्षा में जनपद में छात्राओं का रहा दबदबा, हाई स्कूल में आस्था प्रजापति ने किया टॉप
इंटर मीडिएट में अजय यादव ने किया टॉप
जौनपुर ,25 अप्रैल ।यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। परिणाम आते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्यादातर बच्चे अच्छे अंकों से पास हुए । जिले की छात्राओं ने हाईस्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। एस एम एस इंटर कालेज विशुनपुर बजरंगनगर डोभी की छात्रा आस्था प्रजापति 94.83 प्रतिशत अंक हासिल कर ज़िलें में प्रथम रैंक प्राप्त किया है। आस्था ने कुल 600 अंकों में से 569 अंक प्राप्त किए। इसी क्रम में आयुषी शुक्ल ने 94.67 प्रतिशत अंकों के साथ ज़िलें में दूसरा रैंक हासिल की है। रूपाशी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रूपाशी 94.50 प्रतिशत अंक हासिल कर ज़िलें में तीसरा स्थान प्राप्त की है। उन्होंने कुल 600 अंकों में से 567 अंक प्राप्त किए हैं। वही श्रेया ने 600 में से 565 अंक प्राप्त किए।
जिले के लिए यह गौरव का क्षण है कि जिले की तीन छात्राएं ज़िलें में टॉप 3 में शामिल हुई हैं। इन छात्राओं की सफलता ने साबित किया है कि प्रतिभा किसी भी जगह से निकल सकती है। इसी क्रम में जिले की इंटरमीडिएट परीक्षा में भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। श्री गणेश राय इंटर कालेज डोभी के छात्र अजय यादव ने 93.40 प्रतिशत अंक हासिल कर ज़िलें में प्रथम रैंक प्राप्त की है। अजय ने कुल 500 अंकों में से 467 अंक प्राप्त किए।
इसी क्रम में खुटहन के ग्राम विकास इंटर कालेज की अंजली अग्रहरि ने 92.80 प्रतिशत अंकों के साथ ज़िलें में दूसरा रैंक हासिल की है। अंजली ने 500 में से 464 अंक प्राप्त किए।
मुंगराबादशाहपुर के बालिका हिन्दू इंटर कालेज की छात्रा सृष्टि त्रिपाठी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सृष्टि त्रिपाठी ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर ज़िलें में तीसरा स्थान प्राप्त की है। उन्होंने कुल 500 अंकों में से 460 अंक प्राप्त किए हैं।जौनपुर के लिए यह गौरव का क्षण है कि जिले की दो छात्राएं एक छात्र ज़िलें में टॉप 3 में शामिल हुई हैं।
मामले में बात करते हुए जिलाविद्यानिरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले के छात्र छात्राओं ने जनपद का नाम रोशन किया है। शासन स्तर से इनको सम्मानित किया जाएगा। नहीं तो हम इनको अपने तरफ से सम्मानित करेंगे इनको प्रशस्ति पत्र देने का काम करेंगे।जिससे वो भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करे।हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें